आईपीएल का आज 41वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SHR) और मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच खेला जायेग। यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। दोनों टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने होगी।
इस सीजन MI ने 8 मैच खेले है ,जिसमे से अब तक मुंबई इंडियन्स द्वारा 4 मैच जेते गए है ,और 4 मैच हारे गए है। वही SHR द्वारा 7 मैच खेले गए है, इसमें से से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते गए है। मुंबई पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है और हैदराबाद नोवे स्थान पर है।
मैच डिटेल्स
सडियम : राजीव गांधी स्टेडियम , हैदराबाद
मैच : SHR VS mi
टॉस - 7:00 बजे , मैच स्टार्ट : 7:30 बजे
मुंबई का पलड़ा भारी
IPL में मुंबई और हैदराबाद 24 मैचों में आमने सामने हुई है, जिसमे से 14 मुकाबले मि द्वारा आपने नाम किये गए है,जबकि 10 मैच हैदराबाद द्वारा जीते गए है। हेड तो हेड में मुंबई हैदराबाद से आगे है। इस सीजन इन दोनों टीमों का पहला मैच 17 अप्रैल को हुआ था। इसमें से MI ने SHR को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में कप्तान पैट कमिंस में अछि गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट आपने नाम की थी। उसके बाद वह SHR को जीत नहीं दिला सके थे।
हैदराबाद के टॉप बैटर
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। ट्रेविस हेड ने 7 मैच में 262 रन बनाये थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168 का गया था
अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में 242 रन बनाए है। टीम के लिए बैटर ईशान किशन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। पहले मैच में उनकी शतकीय पारी को छोड़ दे ,तो उन्होंने पिछली पारी में केवल 6 रन बनाए है।
टॉप बॉलर्स
बॉलर्स में हर्षल पटेल के लिए टॉप टेकर है। हेड ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल ने 6 मैच खेले है , और 9 विकेट निकाले है। टीम में कप्तान पैट कमिंस,मोहमम्द शमी, जीशान अंसारी जैसे शानदार बॉलर्स भी है।
सूर्याकुमार यादव और रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्याकुमार यादव और रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है। सूर्या कुमार यादव ने इस सीजन मुंबई के लिए सबसे जयादा रन बनाए है। उनके द्वारा बनाए गए रन ३३३ है। इस दौरान इनका स्ट्राईक रेट 163.42 रहा है। वही ओपनर रोहित शर्मा ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ नाबाद ७६ रन बनाकर मैच को जिताया था।
