आईपीएल में फिर से एक बार कोलकाता के ईडन गार्डन्स पहुंचे गया है| मेजबान KKR का मुकाबला गुजरात टाइटस से होगा | गिल के कप्तानी में गुजरात ने अब तक इस सीजन बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन किया है | आज KKR के पास घरेलू एडवांटेज रहेगा |
पहले हाफ तक KKR ने प्रभावित करने वाला प्रदर्शन नहीं किया है| KKR ने अभी तक चार मैच में हार और तीन मैच में जीत प्राप्त किये है |
प्ले ऑफ की दौड़ में रहने के लिए अब KKR को अपने प्रदर्शन में सुधार तोह करना पड़ेगा साथ ही टीम को आपने बेस्ट देते हुए आगे जाना होगा | अभी ये सही समय है क्युकी KKR की बेटिंग लाइन उप की समस्या सिपनर के सामने टिक नहीं प् रही है | सुनील नारेन और वेंकटेश अय्यर के आलावा अन्य बालेबाजो में कप्तानी अजिंक्य रहाणे ही स्पिनर को खेल पाने में सहज दिखाई दिए है |
गुजरात के फॉर्म को देखत्व हुए कहा जा सकता है की केकेआर का रास्ता आज भी आसान नहीं होने वाली है | लेकिन केकेआर की और से घरेलू स्टेडियम का फायदा उठाने की पूरी कोशिश की जाएगी | केकेआर की टीम में अब काफी बदलाव किये गए है | अभिषेक नायर को वापिस अस्सिटेंट कोच बनाया गया , इसका फर्क मैच में पड़ेगा या नहीं ,यह पता चलेगा मैच के बाद |
