मुंबई इंडियन्स [MI] ने IPL के 38वे चेन्नई सुपर किंग्स को ९ विकेट से हराया | MI ने 18वे सीजन से लगातार तीसर
मैच जीता ,वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने चुनी पहले बॉलिंग | चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 176 रन बनाये |मुंबई ने १६वे
ओवर में 1 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट को करा पूरा
मुंबई से रोहित शर्मा और सूर्या कुमार यादव दोनों ने फिफ्टी फिफ्टी लगाई | रोहित ने 74 और सूर्या ने 68 रन बनाये|
जसप्रीत बुमराह ने CSK के 2 विकेट लिए | चेन्नई से शिवम् दुबे ने ५० और जडेजा ने 53 रन बनाये और तो और जडेजा ने 2 विकेट भी लिया | चेन्नई ने इस सीजन में छठा मैच गवाया, टीम 2 ही मैच जीत सकी है |
5 पॉइंट्स में जानिए मैच का एनालिसिस
1 प्लेयर ऑफ़ द मैच
177 रन के टारगेट को पूरा करने के लिए MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुवात ढिलाई | रोहित शर्मा ने रयान रिकेलटन के साथ 63 रन की ओपनिंग पार्टर्नशिप की | रोहित ने 33 बोलो पर सीजन की पलही फिफ्टी लगाई | उन्होंने 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई
2 जीत के हीरो
-सूर्याकुमारयाद: बेटिंग करने के लिए ३ स्थान पर उतरे, उन्होंने २६ गेंदों पर फिफ्टी लगाई और रोहित शर्मा के की सेंचुरी की पार्टनरशिप -जसप्रीत बुमराह :बुमराह ने शानदार डेथ बॉलिंग की , उन्होंने ४ ओवर में केवल २५ रन दिए और २ विकेट भी लिए
3 फाइटर ऑफ़ द मैच
चेन्नई से राजेंद्र जेडजा ही मैच के प्रति फाइट करते हुए नजर आये | वे नंबर 4 पर बेटिंग करने आये ,और फिफ्टी लगाई | उन्होंने शिवम् दुने के साथ चौथे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की |
4 ट्रेनिंग पॉइंट
मुंबई ने आपने पहला विकेट ७ वे ओवर में गवाया | उसके बाद सूर्या कुमार यादव बेटिंग करने के लिए आये उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिल कर की तीसरे विकेट के लिए पार्टनरशिप | दोनों ने बहुत तेजी से रन बनाया और चेन्नई को इस मैच से बहार कर दिया |
5 मुंबई 6ठे नंबर पर पहुंचे
लखनऊ के निकोलस पूरन 368 रन बनाकर टॉप रन है | गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा 14 विकेट लेकर कैप हासिल किये हुए है | 18वे सीजन में चौथा मैच जीतकर मुंबई इंडियंस 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई

