आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु [RCB] का सामना पंजाब किंग्स [पबकस] से होगा|
मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम शाम 7 :30 बजे से होगा
दोनों टीम का इस सीजन में यह पहला मैच होगा| वही दोनों टीमें बेंगलुरु के मैदान पर पिछले साल आमने सामने हुई थी ,
उस मैच में RCB को 4 विकेट से जीत मिली थी|PBKS को आखरी जीत 2017 में मिली थी|
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने 4 मैच जीते है,और उसे 2 में हर मिली है | श्रेयस आयर की आगुआई वाली PBKS को भी 4 मैच में जीत मिली और 2 मैच में हार मिली है |
मैच डिटेल्स ,34वा मैच
RCB VS PBKS
तारीख- 18 अप्रैल
स्टेडियम- ऍम चिन्नास्वाम,बेंगलुरु
टाइम: 7:00, मैच स्टार्ट -7:30 PM
