आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स को आपने ही घर में केकेआर के खिलाफ 14 रन से हार का सामना करना पड़ा |मैच ख़त्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को कई चाटे मारे , जिसकी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है |
नई दिल्ली : आईपीएल 2025 दिल्ली कैपिटल्स VS कोलकलता नाईट राइडर्स के बिच हुए मैच में , ये मैच दिल्ली कैपिटल्स 14 रनो से हर गयी |इस मैच के बाद खिलाड़ियों के बिच एक अजीबो गरीब घटना सामने आयी ,दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने केकेआर के बालेबाज़ रिंकू सिंह को मजाक में चाटा मार दिया |जिसके बाद रिंकू सिंह काफी नाराज दिखाई दिए |
कुलदीप यादव ने क्यों लगाया रिंकू सिंह को थप्पड़ |
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट्स राइडर्स के बीच जैसे ही मैच ख़त्म हुआ ,तो सभी खिलाडी मैदान पर बातचीत कर रहे थे|उसी समय कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच भी बातचीत हो रही थी, तभी कुलदीप यादव ने मजाक करते हुए रिंकू सिंह को एक थप्पड़ मर दिया |उसके बाद रिंकू सिंह नाराज हो और कुछ खेतेहुए दिखाई दिए |जैसे ही कुलदीप यादव ने एक और थप्पड़ मरने की कोशिश की तोह रिंकू सिंह ने आपने चेहरा हटा लिया |
सोशल मीडिया पर कुलदीप और रिंकू के बीच हुई इस घटना की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है |लोग इस वीडियो को देख कर अपनी अपनी अलग अलग बाते बने रहे है |कुछ लोग इसे मजाक के तोर पे ले रहे , तो कुछ लोग कुलदीप यादव के इस मजाक को गलत बता रहे है|हलाकि कुलदीप यादव थप्पड़ मारने के बाद रिंकू सिंह थोड़े नाराज जरूर नजर आये |जिससे थोड़ा बवाल मचा हुआ है |
रिंकू सिंह की बालेबाज़ी का प्रदर्शन इस मैच में कुछ खास नहीं रहा , उन्होंने 25 गेंदों में मात्र 36 रन ही बनाए थे |उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगया था|उनका स्ट्राइक रेट 144 का रहा |रिंकू सिंह पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है,लेकिन ऐसा लगता है की अभिषेक नायर के टीम में आ जाने से बालेबाज़ो को मदद मिली है ।
