साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में शानदार वापसी की है ,उन्होंने 8 मैचों में 5 हाफ सेंचुरी लगते हुए 147 रन बनाए है| वह 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 300 से जायदा रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज है |
आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप तालिका का टॉप इन दिनों लगातार बदलता जा रहा है ,हर दूसरे मैच के बाद एक नया टॉप रन बनाने वाला खिलाड़ी सामने आ रहे है| RR (राजस्थान रॉयल्स) VS GT (गुजरात टाइटंस) के बिच सोमवार को खेले गए मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप लीडरबोर्ड कैसे दीखता है ,आईये जानिए |
ऑरेंज कैप तालिका
गुजरात टाइटंस (GT) के सबसे जयदा रन बनाने वाले एकमात्र बालेबाज साई सुदर्शन वापस उसी स्थान पर आ गए है ,जहा वे मुंबई इंडियंस के सूर्याकुमार यादव से पहले थे और फिर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के विराट कोहली ने संडे को दोनों को साई सुदर्शन ने पीछे छोड़ दिया |साई सुदर्शन ने नो पारियो में 456 रन बनाकर नंबर 1 पर अपनी जगह दुबारा बना लिया है |उन्होंने RR के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी का अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था ,उन्होंने 30 गेंदों में मात्र 39 रन ही बनाए थे |लेकिन कोहली से साई सुदर्शन 13 रनो से आगे और सूर्याकुमार यादव से 27 रनो से आगे थे |
RR vs Gt के आखिर तक ,दो दूरसे बल्लेबाज़ों ने भी टॉप फाइव में अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी |RR के सलामी बालेबाज़ यशस्वी जायसवाल जिन्होंने 40 गेंदों में 70 रन बनाकर 426 रनो के साथ चौथे नंबर पर है , वही Gt के जोश बटलर जिन्होंने 26 गेंदों में केवल 50 रन बनाकर 406 रनो के साथ पाचवे नंबर है |
LSG के निकोलस पुरन इस सीजन में अब तक 400 रन पर करने वाले एकमात्र दूसरे खिलाडी है |
पर्पल कैप तालिका
सोमवार को जयपुर में 35.5 ओवर मर मात्र 421 रन ,इसलिए गेंदबाज़ो के लिए कोई खास खुसी नहीं थी |लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया -वंडरकिड वैभव सूर्यवंशी का ,जिन्होंने 260 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए थे |RCB के जोश हेजलवुड से सिर्फ एक विकेट पीछे है

